सातवीं मोहर्रम को उठा जुल्फकार और अलम जुलूस जनसैलाब उमड़ा

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा। हजरत इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला की यादगार में मोहल्ला शाह महमूद से बी. के. टेलर्स मोहम्मद उस्मान की देख रेख में अलम ,जुल्फकार (सद्दोें) का जुलूस सातवीं मोहर्रम को परंपरागत तरीके से उठाया गया। जिसकी जियारत करने के लिए हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने कर्बला के आशिकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।
जुलूस में अलम चौकियों के साथ जुल्फकार व आलम ध्वज भी था। इस जुलूस में जगह-जगह लंगर के स्टील व अल्मोनियम के बर्तनों के साथ फल ,नान, रोटी के अलावा बिस्कुट आदि का वितरण किया गया ।
अलम जुल्फकार में दो चमचमाती तलवार लटकी हुई थी जिन पर श्रद्धालु जन चांदी के नीबू पेश कर रहे थे ,ढोल तांसों के साथ मातमी धुनें बजाई जा रही थी। इस जुलूस में शाह महमूद से चलकर मोहल्ला नौरंगाबाद ,नया शहर ,शाहकमर,मेवाती टोला ,उर्दू मोहल्ला, कटरा साहब खां, कबीरगंज, रामगंज ,बजरिया ,झम्मन लाला, सेदवाडा ,पक्की सराय आदि मोहल्लों का भ्रमण किया गया। रास्ते में हजरत इमाम हुसैन के अकीदत मंदों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार प्रसाद वितरण किया तथा जुल्फकार पर चांदी के नींबू मन्नत स्वरूप पेश किए।
कौमी तहफ्फूज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास ने जानकारी देते हुए कहा कि आठ मोहर्रम को स्थानीय मोहल्ला कटरा साहब खां स्थित दरगाह अबुल हसन वारिसी हजरत कासिम की यादगार में मेहंदी का ऐतिहासिक जुलूस उठाया जाएगा।मानव हिंद एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजहरुद्दीन ,इमरान खान , फईम अब्बास, मोजम अली ,आदि लोगों ने गर्म जोशी के साथ नारे बाजी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.