कानपुर में जीएसटी विभाग के उत्पीड़न से मारे गये ट्रक चालक की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

व्यापारीयों नें मुख्यमंत्री से मांगा न्याय, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ वाणी इटावा-उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों नें आज जिलाधिकारी कार्यालय में कानपुर में जीएसटी अधिकारियों द्वारा ट्रक चालक की हत्या के विरोध में मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर न्याय की मांग की,जिसे एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव नें प्राप्त किया, ज्ञापन में मुख्य मंत्री से मांग की गयी कि

उत्तर प्रदेश राज्य जी.एस.टी. अधिकारीओ द्वारा व्यापारियों व उद्यमियों की गाड़ीयों को अनावश्यक रास्ते में उगाही की नियत से रोककर उत्पीड़न किया जा रहा है। आर्थिक शोषण की मंशा पूरी न होने पर अनावश्य वजह बताकर गाड़ियों को भौतिक सत्यापन के नाम पर कई कई दिन रोका जाता है मानवीय भूल को कर चोरी बताकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

कानपुर में निर्मम व बर्बरता पूर्वक की गई कार्रवाई से ट्रक संख्या पी0वी0-10- एच0डब्ल्यू0-1841 के चालक बलबीर सिंह उर्फ बिल्लू को गैर कानूनी तरीके से बंधक बनाकर की हत्या के जिम्मेदार जी.एस.टी. अधिकारी, अमित मोहन व पारश नाथ यादव व महेंद्र विक्रम सिंह तथा अन्य मौजूदा जी.एस.टी. कर्मचारीयों के विरुद्ध थाना कल्याणपुर, जिला पश्चिमी (कमिश्नरेट कानपुर नगर) पर मुकदमा अपराध संख्या 320 अंतर्गत धारा 302 दिनांक 24.07.2023 कायम किया गया है, परंतु विभाग द्वारा उपरोक्त सभी दोषियों को अभी तक भी सस्पेंड नहीं किया गया तथा पुलिस द्वारा गिरफ्तार की कार्रवाई ना होने से मुकदमे से संबंधित गवाहों व सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। अतः आपसे अनुरोध है कि सभी जिम्मेदार अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। सभी दोषी कर्मचारियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए, जिससे वह सबूतों से छेड़छाड़ ना कर सके। मृतक ड्राइवर बलवीर सिंह के परिजनों को तुरन्त रू0 50,00,000/- मुआवजा दिया जाए तथा मुकदमे की जांच उच्च स्तरीय एजेंसी द्वारा कराई जाए मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा की जाए, जिससे मृतक बलबीर सिंह को शीघ्र न्याय मिल सके अनावश्यक रूप से मानवीय भूल को कर अपवंचना बताकर गाड़ी रोकने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

उत्तर प्रदेश का समस्त व्यापारी न्याय के लिए आपकी तरफ देख रहा है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, जिलाध्यक्ष

आलोक दीक्षित, जिला महामंत्री

रिषी पोरवाल जिला कोषाध्यक्ष

कामिल कुरैशी ,सदर अध्यक्ष

संजय कुमार वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, नितीश पुरवार, हाजी गुड्डू मंसूरी, भारतेंद्र भारद्वाज, बी के यादव,मुख्तार अहमद, साजिद हुसैन,बृजेन्द्र यादव, उपदेश मिश्रा,लाइन पार अध्यक्ष योगेश पांडे, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, महिला जिलाध्यक्ष अर्चंना कुशवाहा, शहर अध्यक्ष किरन सोनी, वीनू, शशि यादव,चकरनगर अध्यक्ष छोटू मिरैया,जिला सचिव लखन सोनी,धर्मेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र यादव, अमित वर्मा आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.