फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का एक अभियुक्त गिरफ्तार 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 01 अन्य सदस्य को किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से 2.260 कि0ग्रा0 गांजा किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा जनपद में अपराध/आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 28/29.07.2023 की रात्रि को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर कोकपुरा पुल के नीचे से सर्विस रोड पर 01 व्यक्ति को 2.26 कि0ग्रा0 गांजा सहित गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं तथा मेरे अन्य साथी उडीसा से गांजा तस्करी हेतु लाये थे । मेरे 02 साथी डीसीएम से उस गांजे को लेकर आ रहे थे जिन्हे दिनांक 20.07.2023 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया था तथा मैं ट्रेन के माध्यम से अपने घर पहुंचा था,अपने साथियों की जमानत कराने के लिए ही उसी में से बचे इस गांजे को बेचने की फिराक में था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. ओमप्रकाश उर्फ चोटाला पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर थाना मंगोर्रा जिला मथुरा उम्र 34 वर्ष पंजीकृत किया गया अभियोग में 1. मु0अ0सं0 223/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा । अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ चोटाला मु0अ0सं0 203 /2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में वांछित था ।
पुलिस टीम में अमित कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुश राघव, उप निरीक्षक प्रशान्त कुमार, कांस्टेबल रवि देव, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.