ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा मात्र 06 घण्टे में चोर गिरोह के 02 सदस्यों को किया गया
कब्जे से चोरी की गयी (01 बकरी जमुना पारी) अनुमानित कीमत 2,00,000/- व 01 तमन्चा 315 बोर,02 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 तमन्चा 12 बोर,02 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मो0सा0 UP83BK7273 की गयी बरामद ।
पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सहसों पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 28.07.2023 को वादी मोहित पुत्र आशाराम निवासी प्रेम का पुरा थाना सहसों जनपद इटावा द्वारा थाना सहसों पर मोटर साइकिल नं0 UP83BK7273 पर सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बकरी चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना दी गयी । सूचना पर तत्काल थाना सहसों पर मु0अ0सं0 30/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
इटावा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 28/29.07.2023 की रात्रि को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी दौराने चैकिंग पल्सर मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल मोड़कर भागने लगे जिनको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये मय चोरी की गयी बकरी के साथ चन्दहंपुरा तिराहे से फूँफ जाने वाली रोड से समय 12.40 बजे रात्रि को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति कौशल कुमार पुत्र रामचन्द्र के कब्जे से 01 तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये एवं दूसरे व्यक्ति मनोज कुमार उर्फ बबलू पुत्र जगदीश के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये तथा मु0अ0सं0 30/2023 से सम्बन्धित 01 बकरी बरामद की गयी । मुकदमा पंजीकृत किया गया 01. मु0अ0सं0 30/2023 धारा 379 भादवि थाना सहसों जनपद इटावा 02. मु0अ0स0 31/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कौशल थाना सहसों जनपद इटावा । 03.मु0अ0स0 32/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मनोज थाना सहसों जनपद इटावा । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 01. कौशल कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी वैशाली घाट थाना इकदिल इटावा पूर्व पता ग्राम मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद उम्र 21 वर्ष 02. मनोज कुमार उर्फ बबलू पुत्र जगदीश सिंह निवासी नगला जगे थाना सिविल लाइन इटावा पूर्व पता ग्राम मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद उम्र 20 वर्ष । पुलिस टीम में राजीव यादव प्रभारी निरीक्षक थाना सहसों, उ0नि0 अविनाश कुमार गुप्ता, उ0नि0 राजेश कुमार, हे0का0 रामकुमार, का0 सौरभ सिंह ।