वाराणसी में साधु संतों ने बैठक में मणिपुर हिंसा के लिए किया शांति पाठ

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी: इस समय पुरुषोत्तम मास चल रहा है पुरुषोत्तम मास में काशी धर्म और आस्था का केंद्र बना हुआ है पुरुषोत्तम मास में काशी में कई शहरों से आये दंडी स्वामियों की बैठक हुई, नरेंद्रनंद सरस्वती जी महाराज आदि शंकराचार्य सुमेरूपीठ द्वारा बैठक में मणिपुर हिंसा के लिए मंत्रोच्चारण के साथ शांति पाठ कराया गया उसके बाद नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि पुरुषोत्तम मास चल रहा है पुरुषोत्तम मास में काशी में सारे दंडी स्वामी बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर धर्म की नगरी काशी में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए शांति पाठ कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि जो सीमा हैदर पाकिस्तान से आई हुई है भारत सरकार से हमारी गुजारिश है कि सुरक्षा की दृष्टि से उसकी पूरी जांच पड़ताल कर पाकिस्तान उन्हें वापस भेज देना चाहिए क्योंकि वह पाकिस्तान की हैं और पाकिस्तान का ही गाएगी, आने वाले दिनों में यह भारत के लिए खतरा बन सकती हैं इसलिए उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए, वही मणिपुर के हिंसा के लिए उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा के लिए हम लोग शांति पाठ कर रहे हैं और बाबा काशी विश्वनाथ से देश और राष्ट्र की मंगल कामना के लिये प्रार्थना करते हैं तथा हम गुजारिश करते हैं कि मणिपुर हिंसा के लिए जो भी जिम्मेदार हो सरकार जांच करवा कर उन पर कार्रवाई करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.