फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर मदर्स डे पर बच्चों ने अपनी मां को विश किया तो वहीं मां ने भी अपने लाडलों को ममता से गले लगाकर शुभकामनाएं दी। कहते हैं कि बच्चे का पहला स्कूल ही मां की गोद होती है जहां बच्चा पलता बढ़ता उसकी छांव मे हर बच्चे को सुखशान्ति एवं आनन्द की स्फूर्ति होती है। मां की गोद मे बच्चा जाकर अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है। मदर्स डे के खास दिन की शुरूआत पर बच्चों द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी अपनी मांओं के साथ फोटो शेयर करने एवं ढेरों शुभकामनाओं के मैसेज पोस्ट किये जाते रहे वहीं बच्चों द्वारा अपनी मांओं को मदर्स डे पर खास किस्म के तोहफे, विशिंग कार्ड व केक काटकर बधाई दी गयी। बच्चों के इस अनूंठे प्यार से भाव विभोर मां ने उन्हें गले से लगाकर मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। आबूनगर नई बस्ती निवासी कल्पना मौर्या की दो बेटियां मानवी व सानवी ने मां को केक खिलाकर एंव विश कार्ड देकर अपने अन्दाज मे शुभकामनाएं दी। छोटे-छोंटे बच्चों के इस स्नेह एवं अपने लिये किये गये खास आयोजन ने मां को जहां आश्चर्य चकित किया वहीं कल्पना का खुशी का ठिकाना नही रहा। बेटियों द्वारा इस तरह की तैयारी से खुश मां की आंखें खुशी से भर आयी। अपनी बेटियों को प्यार करते हुए उन्हें हर तरह की मुसीबत दुखों एवं विपदाओं से बचाने की ईश्वर से प्रार्थना की वहीं उन्हें पढ़ लिखकर समाज मे नाम रोशन करने की ढेरों दुआएं दी।