सड़कों के निर्माण से होता है गांव का विकास! सुरेश पासी।

सड़कों के निर्माण से होता है गांव का विकास! सुरेश पासी।

शुक्ल बाजार अमेठी दिनेश तिवारी की रिपोर्ट सडकों के निर्माण से ही होता हैं गांव का विकास प्रदेश के हर गांवो तक सडक़ पहुचाना हमारा कर्तव्य है आधा दर्जन सडकों का लोकार्पण करते हुए राज्य मत्री सुरेश पासी ने कहा की सडकों भागीदारी विकास मे सहायक होती हैं और रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं समाज के अंतिम पायदान पर खडे लोगों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं लागू की गई हैं इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गिरिश चंद शुक्ला मंडल अध्यक्ष जसकरन सिंह मंडलमहामत्री महेंद्र शुक्ला प्रधान रामप्रताप तिवारी प्रधान उदय नरायन युवा नेता विश्चप्रकाश शुक्ला भाजपा नेता डॉक्टर ओंकार नाथ सिंह पत्रकार मनोज त्रिपाठी पत्रकार माधव बाजपेई पत्रकार शुशील मिश्रा हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी पत्रकार कुलदीप शुक्ला सुनील कौशल आईटी विभाग जितेंद्र गोस्वामी आईटी विभाग भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.