फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत – ओवरटेक करते समय हुआ हादसा – डीएम, एसपी सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा घटनास्थल
फतेहपुर। ़जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-फतेहपुर राजमार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतक परिवार अपने दामाद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बारहमील गांव जा रहा था। घटना की जानकारी होते ही जिला अधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह सहित सभी आला अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर बकरी गांव निवासी दयाशंकर यादव अपनी पत्नी व परिजनों के साथ दामाद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अल्टो कार से हुसेगंज थाना क्षेत्र के बारहमील गांव जा रहे थे। फतेहपुर-लखनऊ राज्यमार्ग पर बेरागढ़ीवा गांव के समीप अल्टोकार कार की ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक से सीधी मिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक समेत सभी सवारों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरूष व दो महिलायें शामिल हैं। घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि बारहमील गांव निवासी प्रमोद यादव (40) पुत्र धर्म सिंह यादव निवासी बारहमील अल्टो कार चला रहा था। कार में गाजीपुर थाना के पैगंबरपुर गांव निवासी दयाशंकर यादव (70) पुत्र भोला, विजय रनिया (55) पत्नी दयाशंकर, सुदमियां (50) पत्नी शिव शंकर यादव, गोरेलाल (60) पुत्र भोला यादव सवार थे। कार जैसे ही बेरागढ़ीवा गांव के समीप पहुंची तो चालक ने आगे की गाड़ी को गलत दिशा में ओवरटेक किया जिससे सामने से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त रही कि कार के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार सभी पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही जिले के आला अधिकारियों के साथ उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, सीओ सिटी वीर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उन्होने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।