तीजा पलंग जुलूस देखने के लिए शाह कस्बे में उमड़ी भीड़

न्यूज़ वाणी

तीजा पलंग जुलूस देखने के लिए शाह कस्बे में उमड़ी भीड़

– अलम के साथ तिरंगा झंडा कस्बे में घुमाकर दिया आपसी भाईचारे का संदेश

रिपोर्टः शाह आलम वारसी

शाह / फतेहपुर- गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में निकले तीजा पलंग जुलूस में अलम के साथ तिरंगा झण्डा कस्बे में घुमाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। हर वर्ष की इस वर्ष भी पलंग जुलूस निकाला गया। त्योहार को लेकर सोमवार की संध्या विभिन्न इमाम बाड़ा से कस्बे के जुलूस निकला। जिसमें काफी संख्या में हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। यह जुलूस विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा तथा पुनः रात को बाजार मैदान में पहुंचा जहां पे कस्बे सहित बाहर से आए हुए अखाड़ा क़े खिलाडियों ने अपना कर्तब दिखाया इसके बाद रात को ही पुनः तीजा पलंग इमामबाड़ा लौटा। तीजा वाले दिन दोपहर को विशाल जुलूस इमामबाड़ा से निकला और पूरे शाह कस्बे के मार्गों में घूमते हुए रोड पहुंचा। जहां युवाओं ने लाठी डंडे तलवार फरसा से करतब दिखाया। वहीं कस्बे में जगह जगह लोगों ने लंगर किया। इसको लेकर कमेटी द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। जिससे कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं कस्बे में युवाओं ने जुलूस में या हुसैन लब्बैक हुसैन की नारों शदायें की आवाज से पूरे कस्बे में जुलूस घूमता हुआ शाम को शान्तिपूर्वक बड़ी बाजार पहुंचा। जहां पे कस्बे के अखाड़ा के साथ साथ बाहर से आए अखाड़ा को देखने के लिए काफी ज्यादा संख्या में अकीदतमंद पहुंचे वहीं अखाड़ा वालों ने अलग अलग करतब दिखाया रात को लगभग 11.30 बजे पुनः पलंग को इमामबाड़े तक पहुंचा। इसी बीच युवाओं ने नारों की सदाओ से पूरा इमामबाड़ा गूंजता रहा। लोगों ने फातिहा ख्वानी की अकीदत के साथ मन्नत मांगी और चढ़ावा चढ़ाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.