पटेल नगर बाजार स्थित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो। मनोज पटेल

 

जिले को सूखाग्रस्त घोषित कराने के लिए प्रयासरत हूं- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

मिर्ज़ापुर । राजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत नदिहार में सामुदायिक शौचालय के लोकार्पण के लिए पहुंची मिर्जापुर जनपद की सांसद एवं केंद्रीय उद्योग मंत्री एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सामुदायिक शौचालय के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिर्जापुर जिला विकास के पैमाने पर आगे बढ़ रहा है । बीते कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को आप लोग देख रहे हैं। शौचालय भी मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता है।स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में करोड़ों शौचालय बनाए गए हैं और कार्य चल रहा है ।लेकिन जनभागीदारी से ही यह सब संभव हो रहा है। क्षेत्र पंचायत निधि से लगभग 9 लाख की लागत से पुरुष और महिला शौचालय का लोकार्पण किया। अनुप्रिया पटेल के पहुंचते ही लोग अनुप्रिया पटेल जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। सर्वप्रथम तिराहे पर स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मंच पर ग्राम प्रधान नदिहार रविशंकर सिंह एवं उपस्थित अपना दल एस एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। जनपद के पेयजल संकट एवं किसानों के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बैठक में सिंचाई विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इसका स्थाई समाधान निकालें। जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनपद को सूखाग्रस्त घोषित कराने के लिए प्रयासरत हूं। भारतीय जनता पार्टी के एवं अपना दल एस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण पांडे ने किया। ग्राम प्रधान नदीहार रवि शंकर सिंह पटेल ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मौजूद रहे। अपना दल एस जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लोटन बिंद, ग्राम विकास अधिकारी दीपक त्रिपाठी, शुभम सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि दुर्गेश श्रीवास्तव, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि प्रदीप सिंह टिकू, संजय सिंह, महिला मेट सुलेखा सिंह, रोजगार सेवक मोनिका श्रीवास्तव,अंजनी सिंह, राकेश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह टोपी, सुनील कुमार सिंह, अनिल सिंह, आनंद कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि घोरावल सुरेंद्र मौर्य, जयप्रकाश सिंह गुड्डू, नित्यानंद सिंह, अवधेश सिंह, शैलेंद्र सिंह मेघनाथ, हृदय नारायण, दीपक मिश्रा, विकास कुमार, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.