ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 16.03.2022 को थाना इकदिल पर वादी सतेन्द्र यादव पुत्र मान सिंह निवासी अड्डा निहाल थाना इकदिल जनपद इटावा द्वारा थाना इकदिल पर वादी की रेलवे में नौकरी लगवाने को लेकर उसके साथ 16,50,000/- रूपयों की ठगी करने के सम्बन्ध में विपक्षी विपिन कुमार वर्मा उर्फ कालू आदि 03 व्यक्तियों के विरूद्ध लिखित तहरीरी सूचना दी गयी, सूचना पर तत्काल थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 55/2022 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया ।
जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 30/31.07.2023 की रात्रि को थाना इकदिल पुलिस टीम मु0अ0सं0 55/2022 में वांछित अभियुक्त विपिन कुमार उर्फ कालू की गिरफ्तारी हेतु जनपद फिरोजाबाद रवाना होकर उसके निवास पते पर पहुँची तो अभियुक्त उपरोक्त द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये ग्राम रहचटी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद गिरफ्तार किया गया
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं तथा मेरे अन्य साथियों द्वारा सतेन्द्र यादव पुत्र मान सिंह को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर देकर उसका डाक्टरी परीक्षण कराकर रूपये की ठगी की गयी थी जिनको हम लोगों ने आपस में बाँट लिया था ।.उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 55/2022 धारा 420 भादवि में धारा 467/468/471 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. विपिन कुमार वर्मा उर्फ कालू पुत्र रामरतन निवासी ग्राम रहचटी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 55/2022 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा ।
पुलिस टीम निरीक्षक कृष्णालाल पटेल प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल, निरी0 यशवन्त सिंह, का0 नितिन कुमार, का0 सन्दीप कुमार ।