इटावा नगर पालिका में सभासदों ने बोला हल्ला, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा की नगर पालिका में अनोखा नजारा सभासद एवं जनता है परेशान
इटावा नगर पालिका में सभासदों ने बोला हल्ला, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन
चुनाव के बाद वार्डो में नहीं हुआ कोई विकास, जनता की समस्याओं का नहीं हो पा रहा निस्तारण सभासद शरद बाजपाई ने बताया कि आज तक के कार्यकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ की आज कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल रहा, लाइटों के कार्ड नहीं बने,सड़के जगह जगह खुदी पड़ी है, उनको बनाने का भी कोई विचार नहीं। पिछली बोर्ड बैठक में बताया गया था कि 4- 4 वाटर कूलर दिए जाएंगे, परंतु गर्मी खत्म होने को आई वह भी नहीं मिले।
नगरपालिका की जिम्मेदारी से क्यों पीछे हट रहे जिम्मेदार क्या है वजह सभासदों ने बताया कि नगरपालिका में कभी चेयरमैन नहीं मिलते तो कभी अधिशासी अधिकारी नहीं मिलते कभी अधिशासी अधिकारी मिलते तो कभी चेयरमैन नहीं यह कब तक चलता रहेगा ऐसा नगरपालिका में कभी नहीं हुआ जो पिछले 3 महीने से नगर पालिका में चल रहा है। सभासदों ने बताया कि ऐसा कौन सा अवरोध पैदा हो रहा है यह समझ नहीं आ रहा, क्या कारण है कि ईओ और चेयरमैन 3 महीने से हो रहा है सभासदों को जनता ने बड़ी अपेक्षा से जिताया है। हम अपने कार्य को सही से नहीं निभा पा रहे हैं क्योंकि हमारी समस्याओं का नगरपालिका से समाधान नहीं हो पा रहा, हमारे क्षेत्रों का विकास रुका हुआ है, अगर समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो देंगे धरना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.