युवा विकास समिति ने निराश्रितों को बांटे चश्मे व आई ड्राप – कंजक्टिवाइटिस संक्रमण को लेकर लिया फैसला

फतेहपुर। इन दिनों जिले में कंजक्टिवाइटिस (आंखों का संक्रमण) तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है। लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बचाव के लिए कई समाजसेवी संगठन आगे आये हैं। मंगलवार को युवा विकास समिति के पदाधिकारियों ने भी तांबेश्वर मंदिर के बाहर बैठने वाले निराश्रित लोगों के बीच चश्मा व आई ड्राप का वितरण किया।
युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि संगठन लगातार निराश्रित वृद्धजनों का सहारा बन रही है। चाहे निःशुल्क तीर्थ स्थानों में भेजना हो या मेडिकल कैंप लगाकर उनकी मदद करना हो, संगठन द्वारा आज बीस बाबाओं व 12 दादी के साथ दस बच्चों को आई फ्लू के प्रकोप से बचाने के लिए चश्मा व आई ड्रॉप दी गई। लोगों को अपनी आँखों को बराबर पानी से धुलने, काला चश्मा पहनने व संक्रमित बच्चे के स्पर्श से बचाव हेतु जागरूक भी किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, आफताब, रामनारायण, सुशील, सनी, आकाश, आशुतोष, अभिषेक, खगेश पटेल, दिनेश पाल, कमलेश सिंह उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.