फतेहपुर प्रेस क्लब की कमेटी घोषित, नागेंद्र फिर बने अध्यक्ष – वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर महेश सिंह व हरीश शुक्ला की ताजपोशी – महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव व विनोद मिश्रा के सिर बंधा सेहरा

फतेहपुर। फतेहपुर प्रेस क्लब की भंग जिला कमेटी के गठन को लेकर एक बैठक मगंलवार को नवीन मार्केट स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में हुईं। बैठक की अध्यक्षता नागेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक के दौरान कोर ग्रुप के सदस्य महेश सिंह ने नागेंद्र प्रताप सिंह को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव कमेटी के समक्ष रखा। जिसका अनुमोदन वरिष्ठ सदस्य विनोद मिश्रा ने किया। प्रस्ताव को संरक्षक मंडल समेत कोर ग्रुप के 31 सदस्यों ने ध्वनि मत से पास कर दिया तत्पश्चात अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने कोर ग्रुप के समझ पदवार नामों पर विमर्श करने के बाद पदाधिकारियो की घोषणा की।
बैठक में कोर कमेटी की सहमति के बाद फतेहपुर प्रेस क्लब की नई जिला कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गई। जिसमें संरक्षक मंडल में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शारदा मिश्रा, मनोज मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, श्रवण श्रीवास्तव, गोविन्द दुबे, खलीक अहमद जाफरी, मो. सिराज खान शामिल हैं। विशेष आमंत्रित सदस्यों में स्वामी श्याम लाल कंचन, लोकनाथ पाण्डेय, जयगोपाल शुक्ला, अभिजीत भारती व शाहिद अली को नामित किया गया। कमेटी में अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सिंह व हरीश शुक्ला, महासचिव प्रमोद श्रीवास्तव व विनोद मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेश सिंह डब्बू, शरद शुक्ला, संदीप श्रीवास, रामचन्द्र सैनी, संजय श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह राणा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, मंत्री इसरार अहमद, अखिलेश उमराव, महताब अली, योगेंद्र पटेल, संयुक्त मंत्री अनिल बाजपेई, अफ़सर सिद्दीकी, शकील अहमद सिद्दीकी, संगठन मंत्री दीपक अग्निहोत्री, सुजान सिंह, हिमांशु सिंह, प्रचार मंत्री निर्मल सिंह यादव, शोएब खान को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी सदस्यों में अजय सिंह, योगेंद्र पाल बबलू, मुकेश कुमार, धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव धीरू, रमेश चंद्र यादव, स्वतंत्र प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, हर्षित सिंह शामिल हैं। बैठक के दौरान नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जल्द आयोजित करने और सदर समेत खागा एवं बिंदकी की कमेटी जल्द गठित करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव ने प्रेस क्लब सदस्यों के मकान के नक्शे निःशुल्क बनाने, खलीक अहमद जाफरी ने निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्में बनवाने, अफ़सर सिद्दीकी ने निःशुल्क मेडिकल जांच करने और वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता द्वय जगदीश प्रसाद गुप्ता एवं महेन्द्र कृष्ण श्रीवास्तव ने पत्रकारों को निःशुल्क कानूनी सलाह और मुकदमें लड़ने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.