किसान यूनियन ने सड़क जाम करके चौकी का किया घेराव

न्यूज़ वाणी

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों में बनी विवाद की स्थिति

किसान यूनियन ने सड़क जाम करके चौकी का किया घेराव

रिपोर्टः-शाह आलम वारसी

शाह/फ़तेहपुर- जनपद के बहुआ ब्लाक के पावर हाउस की बिजली व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से धड़ाम हो चुकी है जिस कारण किसानों को लो वोल्टेज के साथ 4 से 5 घंटे ही मिल पा रही है जिससे किसानों की धान की फसल बर्बाद हो रही है
वंही बिजली न मिल पाने पर ललौली थाने के सभापुर ग्राम वासियों की मांग पर ललौली जेई प्रमोद व एसडीओ ने सभापुर ग्राम पंचायत को शाह पावर हाउस से सप्लाई देने के लिए आदेशित करते हुए बिजली के पोल लगवाकर लाइट के तार खिंचवाने लगे जिसका शाह के स्थानीय लोग व अराजनैतिक किसान यूनियन ने विरोध किया और अधिशासी अभियंता को जांच के लिए ज्ञापन दिया जांच में सथरियाव एसडीओ अभिजीत व शाह जेई अविनाश यादव ने रिपोर्ट में बताया कि शाह पावर हाउस पर ओवरलोड होने के कारण दूसरी और ग्राम सभा को सप्लाई नही दी जा सकती
लेकिन बहुआ जेई प्रमोद सिंह पोल में तार खिंचवाने लगे जिस कारण से आज अराजनैतिक किसान यूनियन ने शाह चौकी के सामने फ़तेहपुर से बांदा टांडा मार्ग जाम कर दिया लगभग 30 मिनट तक बांदा टांडा मार्ग जाम रहा जिसमे वाहनों की लम्बी लाइन लग गई !
शाह चौकी प्रभारी अविनाश मिश्रा के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाए जाने के आश्वासन के बाद सड़क से हटकर चौकी परिसर में धरने में बैठ गए व बिजली पोल हटाये जाने की मांग करने लगे
शाह चौकी प्रभारी व बहुआ चौकी प्रभारी और बहुआ जेई प्रमोद सिंह जैसे ही हाइड्रा लेकर पोल उखाड़ने शभापुर ग्राम पहुंचे तो लोंगो ने हाइड्रा का रास्ता रोक लिया जेई व पुलिस विभाग से नोक झोक होने के बाद ग्रामीण सिर्फ पोल से तार खोले जाने की बात पर तैयार हुए
वंही अराजनैतिक किसान यूनियन गुट के। लोग पोल हटाये जाने की अपनी मांग को लेकर लगभग 5 घंटे से धरना प्रदर्शन में शाह चौकी में बैठे हुए हैं
देर शाम 5 बजे सथरियाव व शाह एसडीओ अभिजीत मौके पर पहुँचे जिसके बाद एसडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया कि पोल गड़े है लेकिन लाइट नही जोड़ी जाएगी अगर लाइट जोड़ने का कोई प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ विधिक सरकारी कार्यवाही की जाएगी
जिसमे जिला महासचिव प्रीतम सिंह चंदेल,तहसील अध्यक्ष दीपक गुप्ता,ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह,भानू ,गुड्डू लोधी,बाउवन शुक्ला,गगन सिंह,भगवंत सिंह,संग्राम सिंह दीपू सिंह,विमल आदि लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.