हरियाणा बॉर्डर से सटे 4 इलाकों में बढ़ाई नेटबंदी, सोशल मीडिया पर शेयर होने वाले वीडियो मैसेज पर निगरानी

 

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को देखते हुए राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है। यहां हरियाणा बॉर्डर से सटे इलाकों में नेटबंदी लागू कर धारा 144 लागू कर दी गई है।

इधर, इस हिंसा काे लेकर बुधवार को बजरंग दल के होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर भी पुलिस अलर्ट मोड पर है।

दरअसल, राजस्थान में भरतपुर और अलवर के कुछ इलाकों का हिस्सा हरियाणा से सटा हुआ है। ऐसे में इस हिंसा का असर राजस्थान में न दिखे इसके लिए भरतपुर के 4 इलाकों में नेटबंदी को बढ़ाकर 3 अगस्त तक कर दिया है।

इससे पहले संभागीय आयुक्त सांवर वर्मा ने आदेश जारी कर 2 अगस्त सुबह 6 बजे तक जिले के सीकारी, पहाड़ी, कामां, नगर और जुरहरा समेत पूरे मेवात इलाके में नेटबंदी कर दी थी।

इधर, हिंसा को देखते हुए इसे 3 अगस्त सुबह 6 बजे के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा भरतपुर-हरियाणा बॉर्डर पर फोर्स तैनात की गई है। यहां आने-जाने वाले हर वाहनों को चैक किया जा रहा है।

संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने नेटबंदी बढ़ाने के आदेश जारी करते हुए बताया है कि,हरियाणा में हो रही हिंसा को देखते हुए पहाड़ी, कामां, नगर और सीकरी में मोबाइल इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। 31 जुलाई से हरियाणा के नूंह में आगजनी की घटना हुई। 1 अगस्त को भी गुरुग्राम में इस तरह की घटना सामने आई।

नासिर-जुनैद की हत्या के बाद मेवात के लोगों में आक्रोश है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर भ्रामक और हिंसा को उपजाने वाले वीडियो मैसेज भेजे जा रहे हैं और इन्हें रोकना जरूरी है। कामां, पहाड़ी, नगर और सीकरी का इलाका अतिसंवेदनशील है इसलिए यहां नेटबंदी बढ़ाई जा रही है।

सीकरी: पुलिस CLG की बैठक लेकर लोगों से लगातार समझाइश की जा रही है, पुलिस अतिसंवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। सार्वजिनिक स्थानों पर ज्यादा संख्या में लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा। इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे अफवाहों को न फैलाया जा सके।

नगर: तहसील में नेटबंदी होने के कारण व्यापार पर असर पड़ रहा है। हालांकि बाजारों में पुलिस गश्त कर रही है। साथ ही पुलिस किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की लगातार अपील कर रही है। अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस की लगातार गश्त जारी है।

कामां: एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह कामां, पहाड़ी, जुरहरा सहित हरियाणा से सटे बॉर्डर इलाके में नजर बनाए हुए हैं। पहाड़ी और हरियाणा के बॉर्डर फिरोजपुर झिरका, नूंह बॉर्डर पर आरएसी के कंपनी तैनात की गई है। हर आने जाने वाले वाहन कि चेकिंग की जा रही है।

वहीं अलवर जिले में भी अलर्ट जारी करते हुए 10 उपखंड क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए 10 दिवस तक धारा 144 लगा दी है। एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि हरियाणा के सीमावर्ती उपखण्ड, अलवर, तिजारा, रामगढ, गोविन्दगढ, कठूमर, लक्ष्मणगढ, टपूकडा, मालाखेडा, किशनगढबास व कोटकासिम उपखंड एरिया में 10 अगस्त आधी रात तक धारा 144 जारी रहेगी।

इसके लिए संबंधित डिप्टी और एसडीएम को एरिया में साम्प्रदायिक सौहार्द कामय रखने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखनी हाेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.