मुंबई लोकल ट्रेन के लेडीज कोच में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, महिलाएं कोच में लगा बटन दबाकर गार्ड से कर सकेंगी शिकायत
मुंबई: सेंट्रल रेलवे ने मुंबई की लोकल ट्रेन के लेडीज कोच में सीसीटीवी कैमरे और टॉकबैक सिस्टम लगाने की घोषणा की है। लेडीज कोच में लगने वाले इन टॉकबैक सिस्टम का बटन दबाते ही महिलाएं ट्रेन के गार्ड से बात करके अपनी शिकायत कर सकेंगी।
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवराज मानसपुरे ने बताया कि रेलवे 771 लेडीज कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहा है। 199 कैमरे पहले से ही महिला कोच में लगे हुए हैं। 2023-2024 के वित्तीय वर्ष में सेंट्रल रेलवे ने 589 मुंबई लोकल ट्रेनों के महिला कोच मे सीसीटीवी कैमरा लगाने का टारगेट सेट किया है। इनमें से 39 महिला कोच में कैमरे लगाने का काम चल रहा है।
ट्रेनों में लगने वाले कैमरे इंफ्रारेड (IR) विजन तकनीक वाले होंगे। ये अंधेरे में भी क्लियर फोटो कैप्चर कर सकेंगे। इससे महिलाओं के साथ रात के समय में होने वाली घटनाओं का खुलासा होने में आसानी होगी। ट्रेनों में लगाए गए कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकेगा, जिससे क्रिमिनल केसों की इनवेस्टिगेशन में मदद मिलेगी।
151 EMU ट्रेनों के लेडीज कोच में टॉकबैक सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए रेलवे कमीशन को ऑर्डर की डिलीवरी मिल चुकी है। अभी 80 EMU ट्रेनों के लेडीज कोच में टॉकबैक सिस्टम लगा हुआ है।
इसके लिए यात्री को कोच में लगे टॉकबैक सिस्टम के बटन को दबाना है, बटन दबाते ही गार्ड के केबिन का टॉकबैक सिस्टम चालू हो जाएगा और गार्ड यात्री से बात करेगा। तनाव की स्थिति में गार्ड मोटरमैन को भी अलर्ट करेगा।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अभी लोकल ट्रेनों में एक फर्स्ट क्लास कोच को मिलाकर 6 महिला कोच है। रेलवे अगले दो सालों के फेज में इस सिस्टम को मुंबई उपनगरीय इलाकों की सभी ट्रेनों के महिला कोच में लागू करना चाहती है।