निपुण भारत एवं मध्यान्ह भोजन योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक सम्पन्न हुई

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा।मुख्य विकास अधिकारी प्रणिता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण भारत एवं मध्यान्ह भोजन योजना की सतत निरीक्षण की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा कायाकल्प निपुण भारत,समेकित शिक्षा, दिव्यांग शौचालय,कायाकल्प, स्वच्छ भारत मिशन तथा डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स एवं ब्लॉक टास्क फोर्स द्वारा किए गए निरीक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए निरीक्षण आदि का कार्य समय से करते हुए आख्या उपलब्ध कराएं।उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान विद्यालयों की मूलभूत व्यवस्थाओं के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता को अवश्य परखें और उसको बढ़ाए जाने के लिए आवश्यक सुझाव भी अध्यापकों/प्रधानाध्यापकों के साथ साझा करें,जिससे बच्चों की नींव मजबूत हो और वह अपनी पढ़ाई को आसानी से पूरा कर सकें।उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों की विकासखंड वार सूची संबंधित खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं,जिससे शेष व्यवस्थाओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा सकें।
उन्होंने कहा कि जो विद्यालय अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारी समय- समय पर संज्ञान लेते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।उन्होंने दिव्यांग शौचालय एवं कायाकल्प में खराब प्रगति पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें जल्द से जल्द प्रगति लाएं, साथ ही यह भी निर्देश दिए कि टीचर अटेंडेंस एवं स्टूडेंट अटेंडेंस बहुत ही कम पाई जा रही है,जिस पर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीचर अनुपस्थित पाए जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए।उन्होंने जसवंतनगर खंड शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर 1 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार,जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.