सैफई पुलिस द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो संजीव शर्मा 

न्यूज़ वाणी नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । दिनांक 27.07.2023 को वादी विनीत गुप्ता पुत्र मिथलेश गुप्ता निवासी ग्राम लक्षवई थाना जसवंतनगर इटावा द्वारा थाना सैफई पर अपनी 02 व्यक्तियो द्वारा अपने घर ले जाकर छेडखानी करने एवं विरोध करने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने नाबालिग पुत्री के साथ के संबंध मे लिखित तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर थाना सैफई पर मु0अ0सं0 159/23 धारा 323/341/342/354/506 भादवि बढोत्तरी धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट मे पंजीकृत किया गया । अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 03.08.2023 को थाना सैफई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । तभी प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 159/23 से संबंधित अभियुक्त अभियुक्त 01. पुष्पेन्द्र यादव पुत्र महेन्द्र सिंह 02. राजू बाथम पुत्र लाल सिंह बाथम को सैफई ग्राम जाने वाली सड़क से  गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी एवं नाबालिका के 164 सीआरपीसी के बयान व साक्ष्य संकलन के आधार पर मु0अ0सं0 159/23 धारा 354/323/506/341/342 भादवि में धारा 376डी भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी ।  बयानों के आधार पर शैलेन्द्र पुत्र गिरीशचन्द्र शाक्य, विवेक शाक्य पुत्र उमेशचन्द्र निवासी गण लछवाई थाना सैफई जनपद इटावा का नाम प्रकाश में आया है जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त 01. पुष्पेन्द्र यादव पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बहादुरपुर हैबरा थाना सैफई जनपद इटावा  02. राजू बाथम पुत्र लाल सिंह बाथम निवासी बहादुरपुर थाना सैफई इटावा हाल पता भारतीय स्टेट बैंक के पास हैवरा थाना सैफई जनपद इटावा  पंजीकृत अभियोग 01.मु0अ0सं0 159/23 धारा 323/341/342/354/376डी/506 भादवि धारा 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।
पुलिस टीम निरीक्षक मोहम्मद कामिल प्रभारी थाना सैफई, उ0नि0 राजवीर सिंह, का0 अभेन्द्र सिंह, का0 पंकज बाबू
Leave A Reply

Your email address will not be published.