शुरू हुआ ज्ञानवापी मस्जिद का एएसआई सर्वे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; वाराणसी में हाई अलर्ट

वाराणसी।ज्ञानवापी सर्वे के लिए आज का दिन अहम है। थोड़ी ही देर में भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआइ) ज्ञानवापी में सर्वे शुरू होगा। ज्ञानवापी में सर्वे को देखते हुए जिले की पुलिस और प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट पर है। ज्ञानवापी मस्जिद के पास पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसके साथ ही वाराणसी में हाईअलर्ट है।

ज्ञानवापी में सर्वे पिछले दस दिन से रुका हुआ है। एएसआई की 43 सदस्यीय टीम ने 24 जुलाई को सर्वे के लिए पहुंची थी। सुबह सात बजे सर्वे शुरू भी हो गया था, लेकिन दोपहर लगभग 12:30 बजे सर्वे पर रोक लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। उस दिन से अब तक 10 दिन सुप्रीम कोर्ट और फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से ज्ञानवापी में सर्वे का काम रुका रहा।अब शुक्रवार से सर्वे शुरू होगा।

इसको देखते हुए सभी की नजरें सोशल मीडिया पर भी बनी हुई है। राजनेताओं से लेकर आम जनता इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.