ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी दिनांक 03.08.23 को अधीक्षण अभियंता इटावा अधिशाषी अभियन्ता प्रथम इटावा के निर्देश मे उपखंड अधिकारी पीयूष मौर्य, अवर अभियनंता शिवम तथा प्रवर्तन दल इटावा की संयुक्त टीम द्वारा मुख्यालय से भेजी गई कम खपत की सूची पर 33/11 के0वी0 उपकेन्द काली वाहन से संबंधित क्षेत्र करनपुर में विद्युत चोरी पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया उक्त अभियान में 05 लोग चोरी करते पकड़े गए सभी की धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।
आपको बताते चलें उक्त 5 प्रकरणों में मीटर की सर्विस केबल में कट कर चोरी होती पाई गई थी जिस पर मुकदमा दर्ज कराया गया जिनके नाम श्रीमती विमलेश कुशवाहा, श्रीमती रेनू, चौधरी श्रीमती ललिता, श्रीमती पिंकी, श्रीमती फुलश्री ,