कोटेदार छीन रहे गरीबों के मुंह का निवाला सरकार के लाख कोशिशों के बाद नहीं रुक रही अनाज कालाबाजारी।
मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के होरैशा गांव का हैं गांव के ही लवकेश कुमार पुत्र घनश्याम का आरोप है कि कोटेदार के हाथ से राशन लेकर अपने घर गया जिससे उसको शंका हुई और वह फिर से घर में राशन की तौल कि तो 20 किलो चावल दिया था जो कि 18 किलो उतरा और 30 किलो गेहूं था जो 27 किलो उतरा प्रार्थी ने ग्राम प्रधान को अवगत करवाया और प्रधान के साथ कोटेदार के पास पहुंचा कोटेदार एक भी बात मानने के लिए तैयार नहीं वहीं इकट्ठा ग्रामीणों ने हलचल मचा दी और डायल हंड्रेड पर फोन किया मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड जब कोटेदार से कांटे की रसीद मांगी तो कोटेदार के पास रसीद नहीं थी 1 किलो का बांट कांटे पर रखा गया तो डेढ़ सौ ग्राम कम उतरा फिलहाल कोटेदार पुलिस के गिरफ्त में है ग्रामीणों ने कहा कई बार शिरकत खाद्य विभाग के सप्लाई स्पेक्टर से की गई लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई असंतुष्ट ग्रामीणों ने थाने में तहरीर दी और आरोप लगाया कि कोटेदार लगातार घाटोली करता है