ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी विद्युत विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत दिनांक 04.08.23 को अधीक्षण अभियंता इटावा अधिशाषी अभियन्ता प्रथम इटावा के निर्देशन में उपखंड अधिकारी गगन अग्निहोत्री और प्रवर्तन दल इटावा की संयुक्त टीम द्वारा 33/11 के0वी0 उपकेन्द फ्रेंड्स कॉलोनी से संबंधित क्षेत्र यशोदा नगर के पास विद्युत चोरी पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया उक्त अभियान में 04 लोग चोरी करते पकड़े गए सभी की धारा 135 में मुकदमा दर्ज कराया गया विद्युत चोरी में पकड़े गए लोगों के नाम जिसमें मनोरमा देवी, नागेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, राघवेंद्र सिंह ।
आपको बताते चलें इटावा में कटिया हटाओ ट्रांसफार्मर बचाओ अभियान बराबर चलाया जा रहा है जिसमें चेकिंग अभियान के क्रम में मीटर को भी चेक किया जा रहा है जिसमें विद्युत विभाग द्वारा टैंपर्ड मीटर भी पकड़े जा रहे एवं मीटर के पास लगे हुए केबल में अगर कट लगा हुआ है तो भी होगा मुकदमा दर्ज पिछले दिनों में विद्युत विभाग द्वारा यह जानकारी भी दी गई थी अगर किसी की केबल में कट लगा हुआ है तो अपनी केबल नई बदलवा लें अन्यथा कार्रवाई जाएगी अथवा मुकदमा होगा दर्ज।