एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने जनता से मिट्टी के स्वाभिमान और देश के सम्मान के लिए वोट करने की अपील की।

एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने जनता से मिट्टी के स्वाभिमान और देश के सम्मान के लिए वोट करने की अपील की। 

 

गदागंज.रायबरेली/एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने जनता से मिट्टी के स्वाभिमान और देश के सम्मान के लिए वोट करने की अपील की है.एमएलसी ने कहा कि रायबरेली में इसबार कमल खिलेगा.रायबरेली के किसान का बेटा सोनेचांदी से खेलने वालों का घमण्ड तोड़ देगा.डलमऊ तहसील.क्षेत्र के.जलालपुर घई,गदागंज तथा कुटिया चौराहा में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को सुनने के लिए हजारों लोग जुटे.जोशीले युवकों ने एमएलसी का जबरदस्त स्वागत किया. चार.सौ.से अधिक दोपहिया-चौपहिया वाहनों के काफिले के साथ एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की अगवानी की गयी.भारी जनसमूह से समृद्ध जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.उन्होंने कहा कि राजनैतिक स्वार्थ के लिए सेना का मनोबल गिराने वाली कांग्रेस रायबरेली में इमोशनल हथकंडे अपनाकर वोट का जुगाड़ करना चाहती है.मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया है. मौजूदा परिस्थितियों में मोदी का कोई विकल्प नहीं है.एमएलसी ने कहा कि देश ईमानदारी की राह पर चल पड़ा है.उन्होंने कहा कि रायबरेली को वीआईपी जिला बताकर यहां की जनता से छल किया गया. सोनिया गांधी दिल्ली से चुनाव नहीं लड़तीं,क्योंकि वहां के लोगों को भरमाना आसान नहीं है.रायबरेली को सुरक्षित चारागाह बनाये रखने के लिए राजनैतिक आर्थिक सामाजिक रूप से जिले को आगे नहीं बढ़ने दिया गया. गांधी परिवार के चुनाव नहीं लड़़ने पर भी जिले के कांग्रेसियों पर भरोसा नहीं किया गया. बाहरी प्रत्याशी थोपे गये.कांग्रेस ने रायबरेली की मिट्टी में जन्मे महापुरुषों के नाम और सम्मान को मिटाने की कोशिश की. और इस मौके पर नव युवा ईशु सिंह सेक्टर प्रभारी धमधामा अपने सैकड़ों साथियों के साथ अनिल कुमार सिंह बच्चा भैया जिला पंचायत सदस्य, मुनेश्वर सिंह पूर्व प्रधान जलालपुरधई षंतोश प्रधान दाउदपुर गडई राम अवतार सिंह रामविलास जायसवाल चरूहार वीक.कमलेश सिंह हमीरमऊ शरद.जायसवाल प्रधान पयागपुर मंडल अध्यक्ष अवधेश जयसवाल प्रदीप चौरसिया अमरनाथ मिश्रा विनोद शर्मा लवकुश सिंह वा.प्रधान प्रतिनिधि जगत बहादुर सिंह, उदल सिंह प्रवीण सिंह राम जी वा भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रह।

Leave A Reply

Your email address will not be published.