नवादा में पिता की डांट से नाराज़ बेटी ने की आत्महत्या, देर से लेकर पहुंची थी खाना

 

बिहार के नवादा में एक पिता ने अपनी बेटी को डांटा, इस बात पर बेटी इतनी नाराज हुई कि उसने अपनी जान दे दी। घटना शनिवार की है, जहां पकरीबरामा थाना क्षेत्र के बडिया बीघा गांव की 14 साल की काजल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

काजल के पिता देवनंदन चौहान खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान दोपहर 2 बजे उन्होंने काजल को घर से खाना लाने के लिए कहा। काजल 2 घंटे देर से खाना लेकर पहुंची। शाम 4 बजे वो खाना लेकर आई तो पिता ने बेटी को डांट लगा दी।

जिसके बाद बेटी नाराज होकर घर चली गई। शाम करीब 6 बजे छोटी बहन घर पहुंची तो उसने अपनी बड़ी बहन को फंदे से लटका देखा। फिर अपने घर वालों को सूचना दी।

काजल घर पर ही रहती थी। उसके पिता किसान हैं। खेत में धान की रोपनी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेटी को आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि देर से भोजन लाने पर उसे डांट दिया था। हमलोगों ने कभी नहीं सोचा था कि डांटेंगे तो बेटी आत्महत्या कर लेगी। हर पिता अपनी बेटी को किसी बात को लेकर डांटते हैं, लेकिन मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली। घर की बड़ी बेटी की मौत के बाद घरवाले सदमे में हैं।

किशोरी के आत्महत्या की जानकारी जैसे ही पकरीबरामा थाना प्रभारी रवि भूषण को मिली तो वे दल बल के साथ मौके पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.