बेटे ने फावड़े से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट, खेत में बने कमरे में जला दिया शव

वाराणसी के गोपालपुर टिकरी कलां गांव में राज कुमार सरोज ने शनिवार रात फावड़े से वार कर अपने पिता रामजी सरोज  की हत्या कर दी। इसके बाद पिता के शव को घर के समीप स्थित खेत में बने एक कमरे में ले जाकर जला दिया। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार सुबह बड़ागांव थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध हैं।

बड़ागांव क्षेत्र के गोपालपुर टिकरी कलां गांव के ग्रामीणों ने बताया कि राज कुमार के आए दिन के विवाद से परेशान होकर उसकी पत्नी उसे छोड़ दी है। शनिवार रात उसने अपने पिता से भी अकारण ही कहासुनी शुरू की। रात लगभग दो बजे राजकुमार ने गहरी नींद में सो रहे अपने पिता रामजी सरोज पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी

इसके बाद शव को समीप ही स्थित खेत में बने कमरे में ले गया। वहां लकड़ी और गोहरी पर शव रख कर उसने आग लगा दी। रविवार की सुबह ग्रामीण रामजी के खेत में बने कमरे से धुआं उठते हुए देख कर उसके करीब पहुंचे तो नजारा देख कर वह सन्न रह गए। आनन-फानन आग पर बुझा कर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष बड़ागांव राजकुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.