पहली बार शाह का उर्स १८ मार्च से होगा लाईव टेलीकास्ट!
शाहजहाँपुर-११ मार्च २०१९!(न्यूज़ वाणी से अनुराग अग्रवाल)
नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शमशुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह का 184 वां सालाना उर्स शरीफ 18 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक होगा सालाना होने वाले उर्स शरीफ की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है।
मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह हजरत सैयद शाह शमशुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स शरीफ की तैयारियों को लेकर सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने खानकाह पर रज़ाकारो (कार्यकर्ताओं) की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि सभी लोग उर्स के दौरान अपनी दी गयी जिम्मेदारी को निभाये गये मेला एवं प्रोग्रामों के दौरान व्यवस्था में अपने स्तर से काम को अंजाम देगे। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमिया ने बताया कि सालाना उर्स शरीफ 18 मार्च से प्रारम्भ होगा जिसमें प्रथम दिन रात में अजीमुश्शान तरही नात व मनकबत का मुशायरा होगा, जिसमें मशहूर शायऱों को बुलाया गया है 19 मार्च रात 9 बजे से जलसा ईदमीलादुन्नबी होगा जिसमें सैयद बादशाह हुसैन मियां वास्ती बिलग्राम शरीफ, मौलाना सैयद जफर मसूद अशरफी जीलानी किछौछा शरीफ, मौलाना कारी फुरकान रज़ा नूरी बीसलपुरी,, मौलाना डा. यासीन अली उस्मानी बदायूं, शायर मुस्तफा रज़ा, मुर्तज़ा रज़ा अज़हरी बरेली, सददाम रजा कटरवी, शफीक रामपुरी आदि को दावत की गयी है।
फूल मियां ने बताया कि 20 मार्च को प्रातः 8 बजे से तकरीर उलमा-ए-कराम व प्रातः 10ः00 बजे कुल शरीफ होगा। इसके बाद कव्वाली और रात 9 बजे से कव्वाली होगी। जिसमें मशहूर कव्वाल आमिल आरिफ दिल्ली, आसिफ साबरी मेरठ, शाहेदीन कव्वाल रामपुर अरशद कामली कव्वाल के अलावा अन्य कव्वालों को भी आमत्रित किया गया है। उन्होंने बताया इसबार उर्स शरीफ का प्रोग्राम फैसबुक पर लाईव दिखाया जाएगा। उन्होने सभी लोगों को जिम्मेदारी सौपते हुए सकुशल उर्स शरीफ सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने लोगो से उर्स शरीफ में शिरकत करने की अपील की। बैठक में शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम, बिलाल, सैयद मतलूब अली, मोहम्मद आसिफ फरीदी, अबसार हुसैन चांद मियां, नबी उल्ला, समीउल्ला, रजत खन्ना, बिनित खन्ना, नबनीत खन्ना, मनोज प्रबल, प्रेम चन्द्र, शैलू गुप्ता, प्रदीप यादव, नवनीत पाण्डेय, राशिद, हामिद अली खां, मो0 शरीफ कुरैशी, अंजुम खां, हाजी इन्तेज़ार (ज्योति), तौसीफ, शाहेद नूर (रजनी) आदि मौजूद थे।