ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न विद्यालयों में पाँच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया।आज समापन दिवस के अवसर पर सिटी कान्वेंट स्कूल ,भरथना चौराहा इटावा में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष व केके पीजी कॉलेज इटावा में अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफ़ेसर डॉक्टर पद्मा त्रिपाठी ने बच्चों को भारतीय संस्कार ,संस्कृति भारतीय मूल्य व परंपराओं से परिचित कराते हुए कहा कि छोटे बच्चों को यदि आप खिलौना नहीं देते हैं तो वह 1 या 2 घंटे रोएगा, लेकिन यदि उसे आप संस्कार नहीं देते हैं तो वह उम्र भर रोएगा ।कार्यक्रम में बच्चों के बीच धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कु० तान्या कक्षा-5 ने प्रथम स्थान ,कु० सृष्टि कक्षा5 ने द्वितीय स्थान व कु०तन्वी कक्षा -3 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अनुज कक्षा 8 व वैष्णवी कक्षा 4 ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शैलजा पाठक कार्यक्रम सह संयोजिका के द्वारा किया गया। प्रांतीय संस्कृति प्रभारी श्रीमती इंदु कुलश्रेष्ठ ने बच्चों को अपने माता-पिता व गुरुओं का आदर करने की प्रेरणा दीकार्यकारिणी सदस्य श्रीमती वर्षा दुबे ने भारत के इतिहास पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के मैनेजर शैलेंद्र कुशवाहा जी का योगदान सराहनीय रहा और उन्होंने बच्चों को संस्कार शील बनने पर ध्यान देने को प्रोत्साहित किया।अंत में कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रीना राठौर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पूनम तिवारी, सह सचिव, विमिलेश शर्मा संस्कृति सप्ताह प्रभारी,शशि प्रभा तिवारी, मंजू देवी आदि सभी की सक्रिय सहभागिता रही।