ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावाअपराध निंयत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर किये गये बरामद।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
अपराध/आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 06/7.08.2023 की रात्रि को थाना सैफई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 02 व्यक्तियों को सैफई तिराहे के पास से समय 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों की नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त ने अपना नाम अनुज यादव उर्फ लालू पुत्र अहिबरन सिंह बताया एवं उसके कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किये गये ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सैफई पर मु0अ0सं0 168/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त नाम 01. अनुज यादव उर्फ लालू पुत्र अहिबरन सिंह निवासी नगला पठा थाना सैफई जनपद इटावा हाल पता किसान सेवा सहकारी समिति हैवरा थाना सैफई जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष । 02. अजय ठाकुर पुत्र गुलाब सिंह निवासी नगला अनी थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी उम्र 22 वर्ष । पंजीकृत अभियोग मे 1.मु0अ0सं0 167/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा 2. मु0अ0सं0 168/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैफई जनपद इटावा ।
पुलिस टीम मे निरीक्षक मोहम्मद कामिल प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई मय टीम ।