फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर पड़ रही भीषण गर्मी के चलते इन दिनों जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों मे पेयजल का संकट गहरा गया है वहीं बिन्दकी तहसील के जाफरगंज विकास खंड खजुहा के यमुनातटवर्ती क्षेत्रों में आने वाले सभी गांवों मे ंपेयजल का भारी संकट गहराता जा रहा है। बताते चले कि यमुना जी का जलस्तर एकदम कम हो जाने के कारण गांव में लगे पचास फीसदी इंडिया मार्का हैंडपंपों से पानी नही निकल रहा हैं यमुना तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि यमुना का जलस्तर कम हो जाने के कारण पानी की विकराल समस्या से लोग जूझने लगे हैं जिसकी समस्या को लेकर लोग चिंतित हैं इतना ही नही जानवरों को पानी पिलाने के लिए यमुना में ले जाना पड़ता हैं वहीं बिजली की कटौती के चलते पेयजल की समस्या और विकराल रूप धारण करती जा रही हैं जो गांव में चालू हैंडपंप हैं उनमें सुबह से ही पानी भरने वालों की लम्बी कतारें लग जाती है। कभी कभार पहले नम्बर लगाने को लेकर आपस में मारपीट तक की नौबत आ जाती है। कई गांव में तो तालाबों मंे पानी सूख जाने से बूंद-बूंद पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई हैं यमुना का जलस्तर बांदा जनपद की तरफईछावर-चंदवारा की ओर बढ़ गया हैं कुकेड़ी से लेकर दरियाबाद तक एक किमी का रेत निकल आया हैं ग्रामीण बताते है कि जिस समय जानवरों को पानी पिलाने के लिए ले जाना पड़ता है। तब उस समय इस प्रचंड गर्मी में यमुना की बालू आग का काम करती है। जब कुदरत साथ नही देता हैं तो बनावटी सुविधाएं भी साथ नही दे पाती हैं अभी बिजली को समस्या में कुछ सुधार हुआ था। लेकिन इधर आंधी तुफान के चलते बिजली की व्यवस्था चरमारा गई है। उधर ग्राम प्रधानों की लापरवाही के चलते अभी तक तालाबों मे ंपानी भरवाया गया। तालाबों की सफाई व खुदाई तीन-तीन बार कागजी कार्रवाई होकर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारियों की मिलीभगत से तालाबों की दिखावटी खुदाई व सफाई हो गई है।
Next Post