जिले में उड़ रही है आचार सहिता की धज्जिया,प्रशासन सुस्त!
(जिले के नाम चीन होटलो और ढ़ाबो पर, जम कर चल रहा शराबी दौर)
शाहजहाँपुर-१२ मार्च २०१९!
(न्यूज़ वाणी से इमरान सागर)
लोक सभा आम चुनावी समर आरंभ होते ही आयोग ने तत्काल प्रभाव से आचार सहिता लागू कर विभिन्न रूप चल रहे प्रचार पूरी तरह प्रतिबन्धित कर दिया!
आयोग के आदेश की जिला स्तर पर पूरी तरह धज्जियाँ उड़ा रहे नामचीन होटल और ढ़ाबे, जहाँ प्रत्याशियों की घोषणा पूर्व वोटरो की खरीद फरोख्त के चलते शराब के जाम बड़े पैमाने पर झलकने आरंभ होने लगे!
प्राप्त जानकारी के अनुसार दस मार्च शाम लगभग पांच बजे आचार सहिता लागू होते ही जिला प्रशासन में होर्डिंग्स और बैनर उतरवाने में काफी तेजी देखने को मिली! आयोग की सख्ती कहें या अपने नम्बर बढ़ाने की प्रति स्पर्धा जिसके कारण जिले भर का प्रशासन देर रात तक सड़को और दीबारो से प्रचार सामिग्री उतरवाता नज़र आया! इतना ही नही बल्कि आयोग द्वारा सख्ती का एक रूप उस समय भी देखने को मिला जब महागठबन्धन प्रत्याशी पर आचार सहिता उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया! हालाकि भारतीय नागरिक होने के नाते सभी का दायित्व बनता है कि आचार सहिता नियमों का पालन सभी को करना चाहिए परन्तु अमुमन एैसा होता नही देखा जाता जिसके प्रशासन को दोचार होते देखा जाता है!
सूत्रो की माने तो आयोग की सख्ती के चलते जहाँ प्रशासन आचार सहिता का पालन कराने में लगा नज़र आ रहा है तो वहीं उल्लघंन करने वालो ने नये रास्तो पर चल कर जिले भर के नामचीन होटलो और हाईवे स्थित ढ़ाबो को अपना स्थान बना लिया! प्रचार को प्रतिबन्धित होते देख वोटरो को रिझाने में जिले के नामचीन होटलो और ढ़ाबो पर देर रात तक चोरी से शराब के दौर चलने के साथ ही उन्हे पैसा कपड़ा आदि तक का लालच देने का भी मौका नही गवा रहे हैं! सूत्र बताते हैं कि जहाँ गठबन्धन के सहयोगी खुद को पिछड़ा समझ रहे हैं तो वहीं अक वार फिर सत्तासीन करने में दर्जनो खद्दरधारियों की गाड़ियां ढ़ाबो और होटलो के पास जमघट लगी देखी जा सकती हैं वही कांग्रेस अपनी जुगत लगाने में पूरी तरह नाकाम नज़र आ रही है!