भुगतान करो या सत्ता छोड़ो के लगे नारे

– ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मांगी रकम
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के पदाधिकारी।
फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने संगठन के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर भुगतान करो या सत्ता छोड़े के नारे लगाये। पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजकर अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 के तहत पैसा वापस दिलाने की मांग की।
बुधवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार साहू की अगुवाई में बड़ी संख्या में ठगी पीड़ित जमाकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि केंद्र व राज्य सरकार ने ठग कम्पनीज व सोसाइटीज में डूबी रकम को दो से तीन गुणा 180 दिन में वापस करने के लिए बड्स एक्ट को अधिसूचित किया। इसके बावजूद जिले में सक्षम व सहायक सक्षम अधिकारी कानून का पालन नहीं कर रहे हैं। कानून लागू जो जाने के बाद अनगिनत कम्पनियों के निवेशकों द्वारा भुगतान आवेदन फार्म जमा हो जाने के पश्चात भी उनकी जमाराशि वापस नहीं कर रहे हैं जो कानून का उल्लंघन है। कानून लागू होने के चार साल बाद भी सरकार द्वारा पीड़ितों का भुगतान न करना नागरिकों का शोषण व उत्पीड़न है। निर्णय लिया है कि जो शासक प्रशासक कानून का पालन नहीं करेंगे उनका बहिष्कार एवं प्रतिकार किया जायेगा। इस मौके पर चेतराम, राम प्रताप, सर्वेश कुमार, विमल द्विवेदी, विष्णु कुमार सैनी, संतराम, शिवबरन, शिवराम, संतराम, राम बाबू, राज कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, सियाराम, जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.