एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल किया जागरूक

– भारत छोड़ो आंदोलन के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
रैली निकालकर आमजन को जागरूक करते एनसीसी कैडेट्स।
फतेहपुर। 60 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया के संयोजन से फतेहपुर, गोपालगंज, बिंदकी एवं खागा से एनसीसी कैडेटों एवं बटालियन स्टाफ द्वारा क्विट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत नाटक, पोस्टर निर्माण एवं रैली का आयोजन किया गया। महर्षि विद्या मंदिर के एनसीसी छात्रों ने तांबेश्वर मंदिर तक एवं शुकदेव इंटर कालेज गोपाल के छात्रों ने मदरियापुर चैराहे तक रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया।
60 यूपी बटालियन एनीसीसी के लगभग 428 एनसीसी कैडेटों एवं नौ एनसीसी अधिकारियों ने रैली में प्रतिभाग किया। प्रशासनिक अधिकारी कर्नल डीपी सिंह ने क्विट इंडिया मूवमेंट पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत छोड़ो आंदोलन जिसे अगस्त आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है। आठ अगस्त 1942 के दिन गांधी जी ने प्रसिद्ध करो या मरो का नारा दिया था। जिसमें भारतीयों से अहिंसक सविनय अवज्ञा में शामिल होने और स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान देने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान लेफ्टीनेंट धर्मेंद्र, केयर टेकर विपिन मिश्रा के अलावा बटालियन का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.