मणिपुर व हरियाणा सरकार को किया जाये बर्खास्त

– भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
ज्ञापन देने के लिए खड़े भीम आर्मी के पदाधिकारी।
फतेहपुर। मणिपुर में आदिवासी समाज की महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने व हरियाणा प्रांत में लगातार हो रही हिंसा पर भीम आर्मी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने निंदा करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मणिपुर व हरियाणा सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई।
भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार एडवोकेट की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि मणिपुर में आदिवासी समाज की महिलाओं को निर्वस्त्र करके सैकड़ों लोगों के साथ घुमाया जाना मानवता को शर्मसार करके संविधान की आत्मा को ठेंस पहुंचाई गई है। मणिपुर में लगातार हिंसा होना सत्ता संरक्षण एवं तानाशाही रवैया है। हरियाणा के नूह में भी लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं जो रूकने का नाम नहीं ले रही हैं जो सरकार की विफलता को दर्शाता है। राष्ट्रपति से मांग किया कि उक्त घटनाओं के दोषियों को सख्त सजा दी जाये, मणिपुर व हरियाणा सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये, घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाये। इस मौके पर धर्मेंद्र जाटव, जितेंद्र कुमार गौतम, विजय कुमार, जितेंद्र घनघौल, धर्मेंद्र कुमार, अवधेश पहलवान, हाशिम शाह भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.