अमृत काल के पंच प्रण की दिलाई शपथ

पंच प्रण की शपथ लेते अधिकारी व कर्मचारी।
फतेहपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 09 अगस्त से 29-30 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत काल के पंच प्रण की शपथ बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई।
अमृत काल के पंच प्रण में विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना शामिल है। जिला विकास अधिकारी ने शपथ दिलाते हुए दोहराया मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिये हमेशा कार्य करता रहूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिये सदैव प्रयासरत रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्यों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश के गौरव के लिये प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिये समर्पित रहूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.