न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती कैमूर ज़िला के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया गांव निवासी गुड्डू बिंद के दो मासूम पुत्रों को जहरीला सांप काटने से मौत हो गई मिली खबरों के अनुसार बिछिया गांव निवासी गुड्डू बिंद के दोनों पुत्र देर रात्रि करीब 2:00 बजे के आसपास अपने घर में चौकी पर सोए हुए थे तभी अचानक सांप ने दोनों मासूम बच्चों को काट दिया जैसे इस घटना की जानकारी घरवालों को मिली आनन-फानन में अमित को लेकर भदौरा गांव झाड़-फूंक के लिए पहुँचे लेकिन वहां आराम न मिलने के कारण घर वाले बच्चे को लेकर सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया घरवालों के ऊपर एक बच्चे के मौत का सदमा और पहाड़ तो टूटा हुआ ही था वही अचानक दूसरे बच्चे नितीश की भी तबीयत सुबह 7:00 बजे खराब होने लगी परिवार वाले उसको भी आनन-फानन में करारी गांव झाड़-फूंक के लिए पहुंचे वहां से जवाब मिलने के बाद बनारस बीएचयू हॉस्पिटल जाने के क्रम में रास्ते में ही नीतीश की भी मौत हो गई दोनों मृत मासूम बच्चे नीतीश 4 साल और दूसरा भाई अमित 6 साल पिता गुड्डू बिंद ग्राम बिछिया थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी बताए जाते हैं दो मासूम बच्चों की मौत की घटना का पता जैसे ही गांव में पता चला गांव में मातम और सन्नाटा छा गया और आसपास के गांव के लोग सुनकर अचंभित और शोकाकुल हो गए इस घटना का पता जैसे ही पुलिस को चला दोनों मासूम बच्चों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गुड्डू बिंद को तीन लड़का एक लड़की थी घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है गांव और आसपास के लोगों का मृतक के परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना देने का ताता लगा हुआ है