एस० जे० एस० पब्लिक स्कूल ऊँचाहार में वार्षिक प्रगति पुस्तिका का वितरण हुआ संपन्न।
रायबरेली। एस० जे० एस० पब्लिक स्कूल ऊँचाहार में सत्र 2018-19 का समापन प्रगति पुस्तिका के वितरण से सम्पन्न हुआ।प्रबंधक श्री अनुज सिंह जी व संयुक्त प्रबंधिका श्रीमती प्रियंका सिंह जी ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर माँ सरस्वती की बंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रबंधक महोदय ने आगामी सत्र 2019-20 की भावी रूप रेखा की विस्तृत जानकारी दी। विगत वर्ष के पोज़िशन होल्डर्स की सराहना की और सभी बच्चों को प्रेरणा दी कि वे भी कठिन परिश्रम करे ताकि और अच्छे अंकों से पास हो सके।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती हिना क़ौसर जी ने अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए 5 वर्ष से 14 वर्ष तक निरंतर शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों की प्रशंसा की। और कहा कि ये अभिभावकों का समर्पण है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन संभव हो सका। प्राधानाचार्य ने शिक्षक व शिक्षिकाओं की शिक्षण क्षेत्र में योगदान की प्रशंसा करते हुए पोज़िशन होल्डर्स नवल किशोर मिश्रा, विभा मौर्या व शशांक ने क्रमशः प्रथम, दुतीय, व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़या। अन्य उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों में शशांक पाण्डे, अजीत प्रताप सिंह, गुलनाज़ बनो, आदित्य श्रीवास्तव, आराध्या कुमारी, शैलजा यादव आदि बच्चों को मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से परीक्षा प्रभारी सुरेंद्र राम जी, जन सम्पर्क अधिकारी सुश्री अंकिता सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, विनोद, एकता श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव ज़ाहिदा बेग़म, सपना पांडेय आदि उपस्थित रहे।