फतेहपुर में छात्रों को नहीं मिला अंक पत्र और टीसी, स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए डीएम से की शिकायत
फतेहपुर में विद्यालय प्रबंधक पर फीस जमा कराने के बाद अंक पत्र और टीसी नहीं देने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। अंक पत्र व टीसी दिलवाने की बात कही।
सदर तहसील क्षेत्र के भिटौरा विकास खंड के रसूलपुर गांव निवासी दो दर्जन छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि राम शिरोमणि सिंह यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहमतदौलतपुर के प्रबंधक ने अंक पत्र और टीसी देने से मना कर दिया है।
डीएम को प्रार्थना पत्र देने के बाद संतोष कुमार, कोमल पाल, पूनम देवी पाल, साधना कुमारी, नेहा देवी, सविता देवी, आशा देवी, रागिनी निषाद, ज्योति, अतुल, शिव करन और शालू ने कहा कि 2021-22 में प्रवेश लिया था। इसके बाद स्कूल को बन्द कर टेंडर देकर विद्यालय का संचालन व प्रबंधन कार्य कराया जाता रहा। इसी बीच 12 महीने की फीस भी जमा करा ली गई। अब अंक पत्र व टीसी नहीं दी जा रही है।
बच्चों के भविष्य को देखते हुए जिलाधिकारी इसकी जांच कराकर अंक पत्र व टीसी दिलवाने के साथ कार्रवाई करें। इस मामले में जिलाधिकारी ने डीआइओएस को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।