तीन दिवसीय 66वीं उ०प्र० पुलिस वार्षिक प्रतियोगिता में बांदा विजेता व प्रयागराज रही उपविजेता

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। पुलिस लाइन बांदा में चल रहे 66वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी की अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता वर्ष 2023 का अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा किया गया समापन ।
दिनांक 08.03.2023 से प्रारम्भ 03 दिवसीय प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के कुल 07 जनपदों ने किया था प्रतिभाग, प्रतियोगिता में जनपद बांदा विजेता व प्रयागराज रही उपविजेता टीम ।

पुलिस लाइन बांदा में चल रहे 03 दिवसीय 66वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, अवेयरनेस, एण्टी सेबोटाज चेक, वीडियोग्राफी एवं डॉग स्क्वायड प्रयागराज जोनल प्रतियोगिता वर्ष 2023 का अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा समापन किया गया । गौरतलब हो कि पुलिस लाइन बांदा में 08.08.2023 से 10.08.2023 तक 03 दिवसीय 66वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, अवेयरनेस, एण्टी सेबोटाज चेक, वीडियोग्राफी एवं डॉग स्क्वायड वर्ष 2023 की जोनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रयागराज जोन के कुल 07 जनपदों ( प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर एवं महोबा) ने प्रतिभाग किया था । विधि विज्ञान लिखित, मेडिकोलीगल, अंगुल चिन्ह, क्राइम इनवेस्टीगेशन, निरीक्षण घटनास्थल, हुलिया बयान आदि विषयो पर प्रतियोगिता की गई । प्रतियोगिता में जनपद बांदा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता रही व जनपद प्रयागराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । । समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी को शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई देकर आगे भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी गई । प्रतियोगिता समापन के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन श्री गवेन्द्र पाल गौतम, प्रतिसार निरीक्षक श्री वेदमणि मिश्र, मुख्य आरक्षी राहुल त्रिपाठी, पीटीआई ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.