बीएचयू के छात्रों ने फूंका यूजीसी चेयरमैन का पुतला, पीएचडी प्रवेश परीक्षा का विषय अंग्रेजी करने से आक्रोश

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी करने पर विरोध जताया। छात्रों ने सिंह द्वार से रविदास गेट तक प्रतिकार मार्च निकालकर यूजीसी चेयरमैन और चारों केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद छात्रों ने यूजीसी चेयरमैन का पुतला जलाया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा कि यूजीसी व राष्ट्रीय एजेंसी की संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा में देश के चार केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र का माध्यम केवल अंग्रेजी प्रस्तावित कर हिंदी भाषी विद्यार्थियों की अनदेखी की गई है।

कहा कि हिंदी को नजरअंदाज करने का यह दुस्साहस देश के लिए हितकारी नहीं होगा। हिंदी भाषा का अपमान नहीं सहा जाएगा। देश की भावना के साथ खिलवाड़ किया गया है। सभी छात्र इसका विरोध करेंगे। मांग है कि इसे फैसले को जल्द से जल्द वापस लिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.