और जब धू धू कर जलने लगे ऊँचाहार तिराहा मे बने विद्युत यंत्र।
ऊँचाहार रायबरेली
विद्युत उपकेंद्र तिराहा तहसील मे रात के करीब 8:00 बजे जब रायबरेली से 33 केवीए की सप्लाई चालू होने के बाद स्वतः ही इनकमिंग फीडर नंबर 1 धू-धू कर के जलने लगा उस समय उप केंद्र में बैठे कर्मचारियों के होश उड़ गए अफरा तफरी मच गई कर्मचारियों ने तुरंत जरिए दूरभाष उच्चाधिकारियों को सूचना दी सूचना पर पहुंचे ऊँचाहार एसडियो संजय कनौजिया ने अमावा विद्युत उपकेंद्र से बिजली कटवाई तथा अवर अभियंता लालमणि वर्मा को भी इस घटना की जानकारी दी गई अवर अभियंता लालमणि वर्मा ने इनकमिंग फीडर में आए फाल्ट को देखने की कोशिश की और भरसक प्रयास किया कि सप्लाई दी जा सके परंतु इनकमिंग फीडर इतना बुरी तरह जल चुका था कि सप्लाई चालू हो सके बिजली विभाग के एसडीओ तथा अवर अभियंता ने मकैनिकों को जरिए दूरभाष बुलाया तथा फाल्ट को दुरुस्त कराने की कोशिश की गई परंतु इनकमिंग फीडर इतना बुरी तरह जल चुका था कि सप्लाई देना संभव नहीं था
बताते चलें कि ऊँचाहार ब्लॉक के अंतर्गत बने हुए विद्युत उपकेंद्रों की दशा यह है कि 1 वर्ष भी नहीं बीते हैं और उपकेंद्रों में फाल्ट निरंतर बने हुए हैं यहां के पार्ट्स खराब होना प्रारंभ हो गया है जिसको लेकर यह साफ जाहिर हो रहा है कि नए उपकेंद्र कमीशन की भेंट चढ़ चुके है जिसका यदि प्रशासनिक जांच कराई जाए तो एक बड़ा खुलासा सामने आ सकता है क्योंकि यही दशा ऊँचाहार मे बने तमाम उपकेंद्रों का है वीवी आईपी जिला रायबरेली से 40 किलोमीटर दूर ऊँचाहार ब्लॉक से 3 किलोमीटर की महज दूरी पर है जहां पर अधिशासी अभियंता का कार्यालय भी बना हुआ है हाल ही में जमुनापुर उप केंद्र की भी यही दशा थी उपकेंद्र को बनाने में भूमि अधिग्रहण से लेकर सारे खर्च देखा जाए तो करोड़ों की लागत में बना हुआ है लेकिन यहां पर बने उपकेंद्रों में आए दिन फाल्ट बना रहता है जिसके कारण आम जनता यानी उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है कल शाम 8:00 बजे के बाद से 24 घंटे हो गए हैं अभी तक बिजली की आपूर्ति जमुनापुर, तहसील एवं टाउन में शुरू नहीं हो पाई है विद्युत उपकेंद्र में घटिया सामग्री का उपयोग होने के कारण 1,1 पार्ट्स आए दिन खराब रहते हैं और रातों को अनहोनी होने तक का भय बना रहता है हालांकि ऊँचाहार उपखंड अधिकारी संजय कनौजिया का कहना है कि रात 10:00 बजे तक किसी भी सूरत में ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों को यहां से मिलने वाली सप्लाई सुचारू रूप से चल जाएगी उपखंड अधिकारी रात से अभी तक जले हुए विद्युत उपकेंद्र पर मजदूरों के साथ खड़े होकर एक-एक सामान की सफाई अपने सामने करवा कर एवं खराब जले हुए सामानों को हटवा कर नए सामान बंधवा रहे हैं जिससे कि बिजली सप्लाई चालू हो सके। समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति चालू नहीं की जा सकी है।