प्रयागराज। रेलवे में स्क्रैप का ठेका दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। करेली के बाजुपुर के रहने वाले उमैर खान का आरोप है की मुमताज़ महल खुल्दाबाद निवासी अजहर अनीस ने उसे रेलवे के स्क्रैप का ठेका दिलाने का आश्वासन दिया था।
रेलवे अस्पताल में दवाओं की सप्लाई का भी टेंडर दिलाने का वादा किया था। इसके एवज में उमैर ने अज़हर अनीस के खाते में 54 लाख 31 हज़ार ट्रांसफर किए। अलग-अलग किश्तों में उमैर से 84 लाख छप्पन हज़ार रुपये लिए गए। पैसा लेने के बाद जालसाजों ने रेलवे के स्क्रैप डिपार्टमेंट के लेटर पर आदेश की कॉपी, जिसमें भारत सरकार की मोहर लगी थी, उसे दिया।
पत्र में लिखा था कि संबंधित शख्स को 100 दिन के लिए रेलवे स्क्रैप का काम दिया जाता है। पीड़ित जब पत्र लेकर रेलवे के स्क्रैप डिपार्टमेंट पहुंचा तो पता चला कि ऐसा कोई आदेश रेलवे ने जारी ही नही किया। उमैर ने अजहर अनीस, फरहीना आरिफ, डॉ परवेज़ और काज़ी जाहिद के खिलाफ बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई