– जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक का आयोजन
बैठक में भाग लेते अधिशाषी अभियंता व अन्य।
फतेहपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में जन जागरूकता हेतु नामित सहयोगी संस्थाओं, ट्रेनिंग एजेंसी व आईईसी संस्था की समीक्षा बैठक अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित डीपीएमयू कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में आईएसए संस्थाओं के पूर्व में किये गए कार्यों के बिल भुगतान हेतु सत्यापन पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि सीडीओ ने निर्देश दिये हैं कि संस्थाओं के कार्यों का सत्यापन संस्थाओं द्वारा सर्वप्रथम संबंधित खंड विकास अधिकारी से करवाकर जिला विकास अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित करवा कर लाया जाए। आईएसए कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल ने अधिशासी अभियंता को अवगत कराया कि संस्थाओं का जन जागरूकता हेतु अनुबंध एक वर्ष का था जो समाप्त हो गया है। जिस पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि जल्द ही अनुबंध विस्तार हेतु अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अधिशासी अभियंता ने सभी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। कार्य योजना बना कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। लापरवाही बरते जाने पर कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण, शुद्ध जल के प्रयोग से होने वाले लाभ और जल जीवन मिशन के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करें। मात्र खानापूर्ति से कार्य न करें। सत्यापन में फर्जीवाड़ा पाये जाने पर कार्य निरस्तीकरण हेतु संस्तुति कर दी जाएगी। जिन ग्राम पंचायतों में पानी टंकी बनी हैं और हर घर नल से जल पहुंच रहा है वहाँ लोगों को जलकर के लिए भी जागरूक करें। बैठक में जिला समन्वयक राजमुनि यादव, आईएसए कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चन्देल, सीबीटी स्वाति अवस्थी, डिजाइन कोआर्डिनेटर प्रवीण कौशिक, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद सऊद, डिजाइन कोऑर्डिनेटर आशिफ खान, अरविन्द गुप्ता के अलावा सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।