आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु अधीनस्थो को सख्त निर्देश देते हुए जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने वाहनों को चेक किया।

आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु अधीनस्थो को सख्त निर्देश देते हुए जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने वाहनों को चेक किया।

झंडा लगे वाहन के चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।

सचल दल के मजिस्ट्रेट को वाहन उपलब्ध कराने के लिए एआरटीओ को दिए निर्देश।
शहजहाँपुर//मीरानपुर कटरा

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा मंगलवार की साय 5:30 बजे कटरा पहुंचे।कटरा नेशनल हाईवे पर वाहनों को रुकवा कर तलाशी ली। इस दौरान दिल्ली से आ रहे भाजपा नेता की स्कॉर्पियो कार पर लगे झंडे को देखकर जिलाधिकारी ने तिलहर एसडीएम मोइनुल इस्लाम को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। कटरा थाना पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर भाजपा नेता की गाड़ी को कस्टडी में लेकर तिलहर के मोहल्ला दातागंज निवासी नवाब के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की रिपोर्ट दर्ज कर मुचलके पर छोड़ दिया।इस दौरान जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने सचल दल के मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह प्रथम व चतुर्थ सचल दल के मजिस्ट्रेट प्रेमपाल को वाहन न मिलने पर एआरटीओ को लाइन पर लिया। और सचल दल एवं प्रथम व चतुर्थ को तत्काल वाहन उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए।जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने कटरा हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग फाटक से लेकर बहगुल नदी पुल तक वाहनों सहित चुनाव प्रचार सामग्री को देखा परंतु कटरा में नेशनल हाईवे 24 पर कहीं भी चुनाव संबंधी कोई भी सामग्री न मिलने पर तिलहर एसडीएम मोइनुल इस्लाम व सचल दल के दो मजिस्ट्रेटो को आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.