भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण जिला पदाधिकारी बैठक सम्पन्न
ब्यूरो संजीव शर्मा
पिछले वर्ष की भांति इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से चलाया जाएगा।
न्यूज़ वाणी इटावा भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण जिला पदाधिकारी बैठक सम्पन्न देश के स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने तथा देशवासियों को देशभक्ति में रंगने के लिए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी शीर्ष संगठन ने तैयारियां कर ली है। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान जोर शोर से चलाया जाएगा।
हर घर तिरंगा अभियान एवं आगामी 13 अगस्त को इटावा लोकसभा क्षेत्र में निकलने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण जिला पदाधिकारी बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ रामशंकर कठेरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के वीर शहीदों को सम्मान देने की दृष्टि से 9 अगस्त से 12 अगस्त तक “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत देश-भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी निकाली जा रही है जो देश के गाँव-गाँव से, कोने-कोने से, 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुचेंगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी जाएंगी। 7500 कलश में आई माटी और पौधों से मिलाकर फिर National War Memorial के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा । ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेठ भारत का’ भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी ।
आगामी 13 अगस्त को पूरे लोकसभा क्षेत्र भाजपा संगठन द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जो सदर इटावा विधानसभा में सुबह 11 बजे नुमाइश पंडाल इटावा से शुरू होकर भर्थना विधानसभा, औरैया जिले की सदर विधानसभा एवं दिबियापुर विधानसभा होते हुए कानपुर देहात जिले की सिकंदरा विधानसभा में जाकर समाप्त होगी । तिरंगा यात्रा में इटावा सदर विधानसभा से 400 चार पहिया वाहन, भर्थना विधानसभा से 300 चारपहिया वाहन सहित लोकसभा में 1100 चारपहिया वाहन का लक्ष्य रखा गया है ।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बताया कि देश को आजाद करवाने में लाखों देशवासियों ने अपनी कुर्बानियां दी है। 14 अगस्त को बंटवारे के दिन जो विभीषिका हुई, उसे देश आज तक नहीं भूल पाया है। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा संगठन द्वारा जनपद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर मे तिरंगा फहराया जाएगा ।
बैठक में वर्तमान में चल रही संगठनात्मक अभियानों की समीक्षा की गई एवं आगामी सांगठनिक कार्यक्रमों के तहत रूपरेखा तैयार की गई ।
बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया, विमल भदौरिया, डॉ रमाकांत शर्मा, जिला मंत्री रजत चौधरी, जितेंद्र गौड़, राहुल राजपूत, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मुकेश यादव, सतेंद्र राजपूत, अंशुल दुबे, अमित तिवारी मानू, शरद तिवारी, सुशांत दीक्षित, असनीत यादव, रवि प्रकाश धनगर सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।