ऑनलाइन खरीदारी के सख्त किये जायेंगे नियम, भारतीय उधोग व्यापार मण्डल ने बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा। भारतीय उधोग व्यापार मण्डल की बैठक शहर के होटल ग्रांड शिरीन पर शनिवार को जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये व्यापार मण्डल जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा ऑनलाइन खरीदारी के नियम और सख्त किये जायें जिससे खुदरा व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का सामना न करना पड़े। उन्होंने ऑनलाइन खरीदारी का विरोध करते हुए कहा सरकार ने ऑनलाइन ट्रेडिंग पर दस प्रतिशत सेस शुल्क लगाया है इससे एक बड़ी राहत व्यापारियों को मिलेगी। शहर अध्यक्ष रजत जैन ने कहा ऑनलाइन व्यापार से 70 करोड़ खुदरा व्यापारियों का जीवन बर्बाद हो रहा है देश में केवल 100 कारपोरेट घराने ऑनलाइन ट्रेडिंग का कारोबार कर रहे हैं भारतवर्ष के सात करोड़ खुदरा व्यापारी उनके सात करोड़ कर्मचारी और उनके परिवारी जनों को मिलाकर कुल 70 करोड़ लोगों का जीवन बर्बाद हो रहा है इससे देश की अर्थव्यवस्था पर आने वाले दिनों में घातक प्रभाव पड़ेगा। महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन ने कहा कि व्यापारी करदाता और काम दाता है देश और प्रदेश को सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारी का दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़कर 25 लाख व्यापारी पेंशन ₹3000 प्रति माह से बढ़ाकर ₹40000 प्रतिमाह की जाए व्यापारी स्वास्थ्य बीमा 10 लाख की जानी चाहिये। जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया बैठक में लिये गये व्यापारी हित के निर्णय को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग को अवगत कराया जायेगा, हमें विश्वास है कि सरकार हमारी सभी मांगों को जल्द पूरा करेगी। बैठक में कानपुर मण्डल अध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता, महिला जिला महामंत्री दीपिका गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु सैनी, जिला कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित आदि ने सम्बोधित किया।