ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा एक अन्तर्जनपदीय वांछित गौ तस्कर को अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद मे गौतस्करी/ गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 08.08.2023 को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 153/2023 धारा 3/8/5(ख)/5(क)(7) गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत करते हुये अभियुक्तगण दिलशाद अहमद व मौहम्मद सैफ को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से गौतस्करी के लिये ले जाये जा रहे कुल 34 गोवंश एवं परिवहन मे प्रयुक्त कंटेनर बरामद किया गया था । मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्तो की गिऱफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी, इसी के क्रम मे आज दिनांक 12.08.2023 को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त आबिद पुत्र अबू सलेम को अवैध तमंचा व कारतूस सहित पालन अड्डा प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि हम लोग विभिन्न जनपदों मे गोवंश की तस्करी कर लाभ कमाते हैं, इसी उद्देश्य से दिनांक 08.08.2023 हम लोग गोवंश को सौरिख से इलाहाबाद लेकर जा रहे थे ।मुकदमा उपरोक्त मे गौवंश तस्करी के व्यापारी कल्लू पठान पुत्र माजदार का नाम प्रकाश मे आया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. आबिद पुत्र अबू सलेम निवासी महमदपुर थाना कोखराज जनपद कौशम्बी ।
अभियोग पंजीकृत 1 मु0अ0सं0 153/2023 धारा 3/8/5(ख)/5(क)(7) गोवध निवारण अधिनियम थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
2 मु0अ0सं0 154/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 172/2015 धारा 3/8/5 गोवध निवारण अधिनियम थाना करधना जनपद प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0 24/2016 धारा 147/148/149/307/419/420/504/506 भादवि थाना रोहिनिया जनपद बनारस ।
3. मु0अ0सं0 26/2016 धारा 3/5(क)/8 गौहत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु अतिचार अधि0 थाना रोहिनिया जनपद बनारस
4. मु0अ0सं0 08/20 धारा 3/5(क)/8) गौहत्या निवारण अधिनियम थाना चिल्हा जनपद मिर्जापुर
5. मु0अ0सं0 198/2021 धारा 3/5(क)/8 गौहत्या निवारण अधिनियम, धारा 11 पशु अतिचार अधि0 व 429 भादवि थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर ।
6. मु0अ0सं0 153/2023 धारा 3/8/5(ख)/5(क)(7) गोवध निवारण अधिनियम थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
7. मु0अ0सं0 154/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा
पुलिस टीम मे उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ0नि0 बृजनंदन सिंह, का0 हेमराज, का0 अंकुश ।