✍🏻ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के सदस्य क्षेत्रीय, प्रान्तीय और शाखा दायित्वधारी व अन्य सक्रिय सदस्यों की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को सायं काल अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय की अध्यक्षता में सौहार्द पूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। बैठक कार्यवाही का संचालन अत्रि दीक्षित-सचिव ने किया। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद 1अप्रैल से 10 अगस्त तक किये गये सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा कार्यक्रमों के संयोजकों का ओम ध्वनि से स्वागत किया गया। आगामी कार्यक्रमों को भव्य रूप से आयोजित करने की भी रुपरेखा तैयार की गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे चिल्ड्रेन स्कूल पाठक जी का हाता 2-पंसारी टोला निकट छैराहा में आयोजित होगा जिसका दायित्व राम मनोहर दीक्षित, राम कुमार दुबे और शैलेश पाठक को प्रदान किया गया। हरियाली तीज महिलाओं का कार्यक्रम 20 अगस्त को श्रीमती रीना राठौड़ की देखरेख में सम्पन्न होगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम शैलेश पाठक कोषाध्यक्ष के आई .टी. आई. के निकट फार्म हाउस पर सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के संयोजक राजीव लोचन दीक्षित और सौरभ सक्सेना शीघ्र तिथि घोषित कर देंगे। 5 सितम्बर से एक सप्ताह तक गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप अवस्थी और प्रशान्त दीक्षित होंगे। 10 सितम्बर को देशभर में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें शाखा इटावा भी सहयोग करेगी। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम हरी शंकर त्रिपाठी के संयोजकत्व में आयोजित होंगे। परिवार मिलन कार्यक्रम श्री भारेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया जिसकी जिम्मेदारी चन्द्र प्रकाश सिंह चौहान और सौरभ सक्सेना को दी गई है। बैठक के अन्त में सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। बैठक में विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा, संजय मिश्रा प्रान्तीय महासचिव पांचाल प्रान्त, श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ प्रान्तीय संस्कृति प्रभारी, इन्द्र नारायण पाण्डेय अध्यक्ष, अत्रि दीक्षित-सचिव,शैलेश पाठक कोषाध्यक्ष, आशा राम मिश्रा, बी. के. सिंह , आनन्द प्रकाश नारायण दुबे, नरेन्द्र बहादुर सिंह,हरी शंकर त्रिपाठी,ओमप्रकाश तिवारी, लालजी प्रसाद दुबे,राम मनोहर दीक्षित,राम कुमार दुबे, राजेन्द्र सिंह यादव, सुग्रीव सिंह यादव, चन्द्र प्रकाश सिंह चौहान,सौरभ सक्सेना, नन्द कुमार यादव, राजीव लोचन दीक्षित आदि ने उपस्थित रहकर चर्चा में भाग लिया।