प्रधानमंत्री के संदर्भ मे फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा प्रधानमंत्री के संदर्भ मे फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड मे अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस व थाना चौबिया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
प्रधानमंत्री के संदर्भ मे मनीष यादव उर्फ पतरे द्वारा अपने फेसबुक अकाउन्ट पर अभद्र टिप्पणी कर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की गयी थी जिसके संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0स0 101/23 धारा 153(ए)/505(2) भादवि व 67(a) आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी इसी के क्रम में आज दिनांक 13.08.2023 को मा0 प्रधानमंत्री जी के संदर्भ मे फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान उसके ग्राम नगला मर्दान से गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये जाने व अवैध असलहा की बरमादगी के संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0स0 102/23 धारा 307 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. मनीष यादव उर्फ पतरे पुत्र ज्ञानसिंह निवासी नगला मर्दान थाना चौबिया जनपद इटावा ।
1. मु0अ0स0 102/23 धारा 307 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया जनपद इटावा
आपराधिक इतिहास*
मनीष यादव उर्फ पतरे पुत्र ज्ञानसिंह 1. मु0अ0स0 143/09 धारा 147/148/149/353/504/506/427 भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा 2. मु0अ0स0 127/14 धारा 147/148/149/307/327/504 भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा 3. मु0अ0सं0 400/10 धारा 379/427/447 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
4. मु0अ0स0 239/15 धारा 506 भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा 5. मु0अ0सं0 184/22 धारा 323/504 भादवि व 3 (2)5ए/3(1)द/3 (1)ध एससी/एसटी एक्ट थाना चौबिया इटावा 6. मु0अ0स0 242/15 धारा 147/353/504/506/427/186/171 (च) भादवि) 7 सीएलए एक्ट व 135(1) लोक प्रतिनिधित्व अधि) थाना चौबिया जनपद इटावा 7. मु0अ0स0 290/15 धारा 147/148/149/452/307/323/504/506 भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा 8. मु0अ0स0 184/2005 धारा 147/148/149/452/332 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा 9. मु0अ0स0 69/16 धारा 307/504 भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा 10. मु0अ0स0 82/2007 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सिविल लाइन इटावा 11. मु0अ0स0 356/2008 धारा 2/3 (1) गैंगस्टर एक्ट अधि) थाना सिविल लाइन इटावा 12. मु0अ0स0 51/2009 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सिविल लाइन इटावा 13. मु0अ0स0 196 से 209/10 धारा 3(A) गुण्डा अधि) थाना सिविल लाइन इटावा
14. मु0अ0स0 273 से 282/10 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सिविल लाइन इटावा 15. मु0अ0सं0 38/13 धारा 302 भादवि थाना चौबिया जनपद इटावा 16. मु0अ0सं0 233/09 धारा 302/201 भादवि0 थाना हसनगंज जनपद लखनऊ
17. मु0अ0स0 101/23 धारा 153(ए)/505(2) भादवि व 67(a) आई टी एक्ट थाना चौबिया इटावा 18. मु0अ0स0 102/23 धारा 307 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया जनपद इटावा पुलिस टीम प्रथम टीम में निरीक्षक श्री तारिक खान प्रभारी एसओजी जनपद इटावा, उ0नि0 श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम । द्वितीय टीम में मंसूर अहमद थानाध्यक्ष चौबिया इटावा,उ0नि0 दर्शन सिंह, का0 शाहरूख खान, का0 दीपेन्द्र सिंह,का0 अंकित सिंह,का0 रवि पवार

Leave A Reply

Your email address will not be published.