सफाई व्यवस्था की अनदेखी से सड़कों पर जलभराव

 

– हल्की बरसात में ही सड़के बन जाती तालाब
सदाशिव रोड पर जलभराव का दृश्य।
फतेहपुर। बरसात के पूर्व सफाई व्यवस्था की अनदेखी या जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से शहर में मामूली बरसात भी लोगो पर भारी पड़ रही है। रविवार को हल्की बरसात से लोगो को जगह जगह जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा। बरसात के आगमन से पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा साफ सफाई व जलभराव वाली जगहों पर पानी निकासी की तमाम व्यवस्थाएं की जाती हैं लेकिन दायित्वों की अनदेखी की वजह से रविवार को हुई हल्की बरसात ने तमाम दावों व इंतज़ामों की पोल खोल कर रख दी। घनी आबादी वाले मोहल्लों की सड़को पर पानी भर जाने से सड़के पानी से लबालब भरकर तलाब में तब्दील हो गयीं है। रानी कालोनी, आवास विकास, खलील नगर, सैयदवाड़ा मोहल्ला, पुराना जीटी रोड लक्ष्मी टाकीज के निकट व शिवशंकर पैलेस व आर्य समाज वाली रोड में भीषण जलभराव हो गया। सड़क से निकलने के लिये महिलाओ व बच्चो को गंदे पानी के अंदर से होकर जाने को मजबूर होना पड़ा। मामूली बरसात में ही जलभराव की वजह से लोगो मे नगर पालिका के प्रति नाराज़गी देखने को मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.